Translate

Wednesday 19 August 2015

जहा से हम पढ़े वही से बच्चे भी पढ़ेंगे.......


सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों के दिन बहुरेंगे जब उनके प्रवेश द्वारों पर लाल और नीली बत्तियों का कभी कभी रेला लगेगा । इलाहाबाद हाईकोर्ट के एक फैसलें ने शिक्षा के क्षेत्र में अंदर तक घुस चुकी असमानता को खत्म करने की छोटी पहल की जिससे थोड़ी समानता मिलेगी। हाईकोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला देते हुए उत्तर प्रदेश के एमपी, एमएलए, और अधिकारियों को कहा की वो भी अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने के लिए भेजें। हाईकोर्ट के इस फैसले का आमजन ने जहाँ स्वागत किया वही जनता के कर से मिले पैसों से तनख्वाह पाने वाले अधिकारी वर्ग में थोड़ा रोष भी दिखा लेकिन दबी जबान में । 

वही जनप्रतिनिधियों ने अपने वोट बैंक को संभालने के लिए समर्थन तो दे दिया, लेकिन यहां भी मन में कसक वही है जो सरकारी उच्च पदों पर बैठे अधिकारियों में देखी गई । उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविन्द चौधरी ने कहा हम खुद सरकारी स्कूलों में पढ़े है तो बच्चों को पढ़ाने में क्या दिक्कत है । नेताजी हाईकोर्ट के फैसले पर कुछ कह नहीं सकते वजह साफ़ है ये ऐसा मुद्दा है जिस पर कोई भी बड़ा अधिकारी नेता और एमपी ने मुंह खोला तो उसे उसी जनता को जवाब देना होगा जिन्होंने उन्हें माननीय बनाया । हाईकोर्ट ने साफ़ कहा अगर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ेंगे तो स्कूल की व्यवस्था और स्तर दोनों सुधर जाएगी साथ शिक्षा व्यवस्था भी पटरी पर आ जाएगी । 


भारत सरकार ने 6 से 14 वर्ष की आयु के बच्चो को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा देने के उद्द्येश्य से अप्रैल 2010 में केंद्र में बैठी यूपीए सरकार ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम बनाया । यूपीए सरकार की सबको शिक्षा देने के अधिकार अधिनियम को बनाना मनमोहन सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि माना गया । तभी से राइट टू एजुकेशन को लेकर पूरे देश में चर्चाओं का दौर चला लेकिन ये तय नहीं हुआ की बड़े बड़े प्राइवेट स्कूलों में पढने वाले और सरकारी स्कूलों में पढने वालों के बीच जो पढ़ने पढ़ाने को लेकर असमानता है उस खाई को कैसे पाटा जाए । बहसों का दौर लंबा चला लेकिन हल कोई नहीं निकला हाँ इतना जरूर हुआ कुछ जरुरत मंद गरीब लोगो के बच्चों का दाखिला जरूर अच्छे स्कूलों में मिल गया । 

कोर्ट ने साफ़ किया की उत्तर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ऐसे ही सख्त कदम की जरुरत थी । कोर्ट ने प्रदेश के 1 लाख 80 हज़ार प्राइमरी स्कूलों में खाली अध्यापकों के 2 लाख 70 हज़ार पदों को लेकर भी तीखी टिप्पणी की साथ ही ये भी कहा प्राइमरी स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं जैसे पीने का पानी और शौचालय आदि भी उपलब्ध नहीं है । कोर्ट की इस कड़ी टिप्पणी पर किसी भी राजनीतिक दल ने मुंह खोलने की जुर्रत दिखाई। बहरहाल इलाहबाद हाईकोर्ट के इस फैसले से उत्तर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में सुधार हो सकता है। प्रदेश के कुछ इलाके ऐसे है जो दुर्गम में है और अधिकारियों की पहुँच से बाहर वहा प्राइमरी स्कूल के शिक्षक यदा कदा ही आते जाते । 

कोर्ट के इस फैसले से भविष्य में सुधार के संकेत मिल सकते है साथ ही 70 और 80 के  दशक का वो स्वर्णिम युग भी वापस आ सकता है जब प्राइमरी और राजकीय इंटर कालेज के साथ सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़े बच्चों ने आगे चलकर ऊंचाइयों को छुवा और समाज में एक अलग मुकाम हासिल किया । 





Monday 17 August 2015

उम्मीदों से मौन तक मोदी.......... 


वो गरजते थे विरोधियों पर बरसते थे क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश की उम्मीदें टूटने लगी है? आज के परिपेक्ष्य में बड़ा सवाल यही है। सोशल मीडिया और मीडिया रिपोर्ट्स पर नज़र डालें तो आज प्रधानमन्त्री मोदी के खिलाफ देश में विरोध की चिंगारी फूटने लगी है जो है तो हल्की सी है लेकिन उसे आग बनने में शायद ज्यादा समय न लगे । सोशल मीडिया पर जिस तरह आम जन अपनी स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति को प्रदर्शित कर रहा है उसने एक गरिमामयी पद के प्रोटोकॉल की धज्जियाँ उड़ा दी है ।  

प्रधानमंत्री को आज देश में उनके विरोधी और 2014 के चुनावों में उनके वादों और इरादों पर विश्वास करके वोट देने वाले जुमले बाज़ प्रधानमंत्री के तौर पर उद्धघृत कर रहे है। प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ शब्दों की बाढ़ और खिलाफत की आंधी ऐसे ही नहीं चली इसकी ख़ास वजह भी,बीते एक सालों में ही पैदा हुई जब जनता की उम्मीदें धीरे धीरे उस कपडे की तरह उधड़ने लगी जिसके रेशे उतरते ही कपड़ा अपनी मजबूती खोने लगता है, और उसके आर पार सब कुछ दिखाई देने लगता है ऐसा ही कुछ हाल मोदी के उन वादों का भी हुआ जो जनता के अधिकारों से जुड़े थे और जिन्हे मोदी ने अपनी चुनावी रैलियों में सार्वजनिक मंचो से किया करते थे। 

बीते दिनों लोकसभा में मानसून सत्र के दौरान जो कुछ हुआ उसे कांग्रेस की सफलता न मानते हुए केंद्र में बैठी भाजपा और मोदी सरकार की विफलता माना जाए तो अतिश्योक्ति नहीं होगी । कांग्रेस अपनी रणनीति में सफल रही या परदे के पीछे सरकार ने कोई बड़ा खेल खेला ये साफ़ नहीं हो सका। आरोप प्रत्यारोप का दौर लंबा चला सब बोल रहे थे बस चुप थे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आखिर क्या वजह रही की, बिहार के गया में परिवर्तन रैली के दौरान विरोधियों की खामिंया गिनाने वाले मोदी देश की सबसे बड़ी पंचायत में अपनी सीट पर भी नज़र नहीं आएं। क्या जनता को प्रधानमंत्री मोदी से निराशा हाथ लगी या जनता मोदी के मौन को अपना भाग्य समझ बैठी है । 


क्या भारत की जनता इतनी कमजोर हो गई जो मोदी जी की रैलियों में सिर्फ सवालों के जवाब दें या उनसे सवाल पूछने की हिम्मत भी कर सके। वैसे लोकतंत्र में बड़ी ताकत होती है मोदी का मौन नहीं टूटा तो उसे भी जनता अपनी चुप्पी के साथ उसी तरह तोड़ेगी जैसे कांग्रेस के दम्भ को उन्होंने बीते लोकसभा चुनाव में चकनाचूर कर दिया और उसे उस स्थिति में पहुंचा दिया जो बीते 6 दशकों में नहीं हुआ कांग्रेस 440 सीटों से 44 पर पहुँच गई। जनता मौन होती है तो भूचाल आता है कही आने वाले चुनावों में  जनता भाजपा को दिल्ली की उस चुनावी तस्वीर को दिखा दे और ये हाल मोदी की चुप्पी की वजह से होगा जिसे झेलना भाजपा को पड़ेगा। प्रधानमंत्री मोदी आज अपने को विश्व के नेता के तौर पर स्थापित करने में लगे है लेकिन विश्व नेता वो तभी बन सकते है खुद के देश भारत के अंतिम आदमी को वो संतुष्ट कर पाएं । 

प्रधानमंत्री मोदी को उनके तर्कों और बोलने की शक्ति के लिए जाना जाता है लेकिन मोदी का मौन और उनके खिलाफ मीडिया और सोशल मीडिया में बन रहे माहौल उनके लिए एलार्म की तरह है जिसे उन्हें सुन लेना चाहिए और उस जनता की दिक्कतों को धरातल पर लाना चाहिए जिसने उन्हें दोनों हाथ खोल कर समर्थन दिया था ।  

Tuesday 25 March 2014

अमर - जया के बाद राकेश आरएलडी में आने के मायने

भारतीय राजनीति के सबसे लचीले राजनीतिज्ञ अजीत सिंह इन आम चुनावों में फूंक फूंक कर कदम रख रहे है, जाटलैंड के नाम से मशहूर पश्चिम उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर दंगों के बाद राजनीतिक परिस्थितिया काफी बदल गई है। 2009 का लोकसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी के साथ लड़ने वाले वाले अजित सिंह इस बार के चुनाव में कांग्रेस से हाथ मिलाया है। भाजपा ने जहा अजित सिंह को गठबंधन के तहत 7 सीटें दी थी, वही कांग्रेस ने उन्हें 9 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए हरी झंडी दे दी है। 2009 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के मजबूत गठबंधन से अजित सिंह 7 में से 5 सीट जीतने में कामयाब हुए थे, उसके बाद उन्होंने भाजपा से किनारा कर लिया था। 

2014 के चुनाव में अजित सिंह ने कांग्रेस से गठबंधन के साथ ही दो ऐसे चर्चित चेहरों को अपने अगल बगल खड़ा कर लिया जिनको किसी भी प्रचार प्रसार की जरुरत नहीं है, ये है सपा के पूर्व दिग्गज अमर सिंह और उनकी साथी जयाप्रदा। अजित सिंह ने इन दोनों को पार्टी में शामिल करते ही इनके चुनाव लड़ने की घोषणा भी कर दी। अजित ने अमर सिंह को फतेहपुर सीकरी से चुनाव लड़ने का टिकट थमाया तो वही जयाप्रदा को अपनी चुनावी जीत की सम्भावना तलाशने के लिए बिजनौर से टिकट देकर रवाना कर दिया। राजनीतिक हलकों में अमर और जया का आरएलडी का दामन थामना चर्चा का विषय बना हुआ है। 

अमर सिंह और जयाप्रदा का राष्ट्रीय लोकदल में शामिल होना उत्तर प्रदेश में क्या सियासी गुल खिलाएगा ये तो चुनाव नतीजों के बाद ही पता चलेगा, लेकिन अमर सिंह और अजित दोनों ही सियासत के ऐसे मंझे हुए खिलाड़ी हैं, जो अपने नफा और नुकसान का दूर-दूर तक आंकलन करने के बाद ही कदम उठाने के लिए पहचाने जाते हैं। अजित शुरुआत से ही अवसरवाद की राजनीति के कारण सुर्खियों में रहे हैं। कभी वह बीजेपी से दोस्ती का हाथ बढ़ाते हैं तो कभी मुलायम सिंह यादव की ओर मुंह ताकते हैं और जब उन्हें लगता है कि उनका सियासी भविष्य कांग्रेस के साथ महफूज रहेगा तो वह उसके साथ खड़े होने से भी परहेज नहीं करते। दूसरी ओर, अमर सिंह के लिए भी अपना सियासी वजूद बचाने के लिए लोकसभा चुनाव से पहले नया दल तलाशना जरूरी हो गया था। 

वही जयाप्रदा के लिए रामपुर में प्रदेश के कद्दावर मंत्री आज़म खान ने कांटे बो दिए थे, इस बार अगर जयाप्रदा रामपुर से चुनावी मैदान में उतरती तो इतना तय था कि आज़म खान उन्हें हरवाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते। अजित सिंह ने पश्चिम उत्तर प्रदेश की राजनीति में खास असर रखने वाले और किसानो के हमदर्द रहे स्वर्गीय चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के पुत्र राकेश टिकैत को भी पार्टी में शामिल कर अमरोहा से टिकट थमा दिया। अजित सिंह इस बार अपनी सीटों को बढ़ाना चाहते है, वजह साफ है देश में अवसरवाद की राजनीति की नीव डालने वाले अजित सिंह इस बार अधिक से अधिक सीट जीतकर केंद्र में बनने वाली अगली सरकार में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर लेना चाहते है। अमर सिंह को पार्टी में शामिल कर अजित सिंह ने एक तीर से कई निशाने साध लिए। अमर सिंह के रिश्ते अन्य दलों के बड़े नेताओं से है इस्तेमाल वो चुनाव के बाद बातचीत में कर सकते है। 

राकेश टिकैत के अजित सिंह का दामन पकड़ने से पश्चिम उत्तर प्रदेश में किसानो के बीच अच्छी पैठ रखने वाली भारतीय किसान यूनियन भी राष्ट्रीय लोकदल के पक्ष में खडी हो जायेगी जो चुनाव की दिशा और दशा को तय कर देगी। अजित सिंह इस बार के चुनाव में कोई भी रिस्क नहीं उठाना चाहते है यही वजह है वो कांग्रेस की खराब हालत के बावजूद भी अपना पूरा दम लगाए हुए है, वजह साफ़ है अगर केंद्र से कांग्रेस साफ़ हुई तो अजित सिंह भी ख़त्म हो जायेंगे इसकी ख़ास वजह भी है जिस तरह चुनाव जीतने के बाद अजित ने भाजपा का दामन छोड़ा वो भाजपा भूल नहीं पाई है।

राजनाथ कही भितरघात के शिकार तो नहीं होंगे!

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होली के फाग और चौक की भांग की तरह ही अब फ़िज़ाओं में चुनावी सरगर्मिया तेज़ हो गई है। भारतीय जनता पार्टी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की परम्परागत सीट के पार्टी ने नया योद्धा भी चुन लिया है। भाजपा ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह को लखनऊ फतह के लिए चुना है। भाजपा ने अटल का खड़ाऊं लेकर 2009 का चुनाव मुश्किल से जीते लालजी टंडन को किनारे कर दिया है। पार्टी के इस फैसले से कही ख़ुशी है तो गम ज्यादा। गम टंडन खेमे में ज्यादा है और यही वजह है कि भाजपा के अंदरखाने ये चर्चा है कि टंडन क्या पूरे मन से कभी उत्तर प्रदेश की सरकार में उनके कनिष्ठ रहे और वर्त्तमान में उनके अगुवा राजनाथ सिंह का सहयोग करेंगे। जो भाजपाई टंडन को करीब से जानता है वो कुछ बोलने को तैयार नहीं| यही बात राजनाथ सिंह के खिलाफ जा सकती है। 

लखनऊ की चुनावी फ़िज़ाओं में ये चर्चा ऐसे ही नहीं उड़ रही है, राजनाथ सिंह के टिकट मिलने और न मिलने के बीच जिन चर्चाओं ने ख़बरों में जगहें बनाई थी उसमें लालजी टंडन का वो बयान भी काफी महत्वपूर्ण था जिसमें उन्होंने कहा था कि लखनऊ की सीट वो सिर्फ और सिर्फ भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के लिए ही छोड़ेंगे| टंडन ने ये भी कहा चाहे कोई आ जाए ये सीट मेरी है किसी और के लिए इसे खाली नहीं करूँगा। टंडन के इन बयानो का निहितार्थ समझने में उनके करीबियों को ज्यादा समय नहीं लगा वही उनके विरोधियों को ये समझने में देर न लगी कि टंडन नाराज हुए तो कही भाजपा को लखनऊ सीट पर फजीहत न झेलनी पड़े। भाजपा और टंडन को करीब से जानने वालों का मानना है कि भाजपा इसका परिणाम अमित पुरी प्रकरण में देख चुकी है जब विधानसभा के उपचुनाव में टंडन ने अमित पुरी का विरोध किया और वो कांग्रेस के राम किशोर शुक्ला से उपचुनाव हार गए। टंडन के नारजगी की वजह उनके बेटे गोपाल टंडन का भाजपा से टिकट काटा जाना बताया गया। 

लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही टंडन ने भी अपन चुनावी तैयारिया शुरू कर दी थी, लेकिन 2 मार्च को लखनऊ में हुई विजय शंखनाद रैली में आशा के अनुरूप भीड़ न जमा होने की वजह से मोदी सहित भाजपा के बड़े नेताओं कि नाराजगी की ख़बरें भी आई, वजह साफ़ थी रैली के प्रभारी लालजी टंडन थे। अब राजनाथ सिंह के लखनऊ सीट से चुनाव लड़ने पर मोहर लगते ही ये बात भी सामने आ रही है टंडन खासे नाराज है। टंडन लखनऊ के खांटी रहने वाले है उनका परिवार कई पीढ़ियों से लखनऊ में रहता आ रहा है, पुराने लखनऊ में लालजी टंडन की पकड़ काफी अच्छी मानी जाती रही है। टंडन के बारे में ये भी कहा जाता रहा है कि अगर टंडन नाराज हो जाएँ तो वोट शिफ्टिंग में ज्यादा समय नहीं लगता। टंडन का लखनऊ संसदीय सीट पर प्रभाव अटल बिहारी वाजपेई के जमाने से रहा है, लालजी टंडन अटल जी के संसदीय प्रभारी भी रहे है और अटल जी जब जब चुनाव लड़े उनके चुनाव संचालन का काम भी टंडन ने ही देखा| यही वजह है टंडन यहाँ के कार्यकर्ताओं की नस नस से वाकिफ है साथ ही उन्हें लखनऊ की गलिया भी पहचानती है। 

लखनऊ में आजकल एक बात की और चर्चा है टंडन अपने उस विरोधी से काफी घुल मिल रहे है जिनको उन्होंने बीते चुनाव में करीब 42 हज़ार वोटो से शिकस्त दी थी| उन्ही रीता बहुगुणा जोशी के साथ एक होली मिलन समारोह में हंसते बोलते देखे गए। 2009 के चुनाव में रीता बहुगुणा जोशी चुनाव से मात्र 15 दिन पहले कांग्रेस की उम्मीदवार घोषित की गई थी| रीता ने अपने पिता हेमवती नंदन बहुगुणा के नाम पर वोट माँगा था, लोगो ने उन्हें भरपूर आशीर्वाद भी दिया और रीता, टंडन से करीब 42 हज़ार वोट से पीछे रह गई, 2009 के चुनाव में लखनऊ के लोगो ने कहा कि टंडन ने भले अटल जी के नाम पर लोकसभा का चुनाव जीता लेकिन लखनऊ का दिल अपनी बातों और सादगी से रीता लूट ले गई। टंडन और रीता बहुगुणा जोशी आजकल चुनावी घोषणा और टिकट बटवारें के बाद काफी करीब माने जा रहे है। इनकी नजदीकी मीडिया और अखबारों की सुर्खिया भी बन चुकी है। रीता बहुगुणा जोशी कांग्रेस की उम्मीदवार है और टंडन अपनी भाजपा से उम्मीदवारी को यहाँ देखने और समझने वाली बात ये होगी की जिस टंडन के पास अटल बिहारी वाजपेई की विरासत रुपी खड़ाऊं मौजूद है वो खड़ाऊं टंडन अपने साथी को पहनाते है या उसे सहेज कर रख देते है। 

लखनऊ लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश की वीवीआईपी सीटों में शुमार है जहाँ 1991 से लगातार भाजपा का कब्जा रहा उसके पहले 1989 के चुनाव में जनता दल के मान्धाता सिंह ने अपना परचम लहराया था। 1991 में भाजपा से अटल बिहारी वाजपेई ने जीत का जो सिलसिला शुरू किया वो भाजपा के लिए आज भी जारी है| अटल के हनुमान कहे जाने वाले लालजी टंडन उनसे कहा करते थे उन्हें सिर्फ नामांकन करने लखनऊ आना है बाकी परिणाम के बाद प्रमाणपत्र लेने| आज वही टंडन नाराज है। 1991 में अटल बिहारी वाजपेई ने जनता दल के मान्धाता सिंह को करीब 5 लाख 45 हज़ार मतों से हराकर रिकार्ड बनाया था| मान्धाता सिंह जो पूर्व सांसद थे उन्हें मात्र 40 हज़ार वोट मिले थे। 1996 में अटल बिहारी वाजपेई के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने सिने स्टार राज बब्बर को उतारा अटल बिहारी वाजपेई की राजनीति और लोगो के दिलों में उनकी जगह को राज बब्बर अपने ग्लैमर से बदल नहीं पाये। अटल बिहारी वाजपेई राज बब्बर को 1 लाख 24 हज़ार वोट से हराया। 1998 का चुनाव एक 13 दिन का प्रधानमंत्री रह चुका व्यक्ति लड़ रहा था| लखनऊ के लोगो ने अटल जी में भविष्य का बेहतर प्रधानमंत्री देखा लिया था उन्होंने पूरे मन से अटल जी का साथ दिया और अटल जी ने सपा के मुज्जफ्फर अली को 2 लाख 16 हज़ार वोटों से मात दी। 

1999 का चुनाव ख़ास था अटल बिहारी वाजपेई 13 महीनो की सरकार का नेतृत्व कर चुनावों में कूदे थे। कांग्रेस ने भी सभी पार्टियों से बात कर डॉ कर्ण सिंह को अटल जी के खिलाफ उतारा| अटल ने डॉ कर्ण सिंह को 1 लाख 24 हाज़र वोटो से हराया| वही 2004 अटल बिहारी वाजपेई का अंतिम चुनाव साबित हुआ जब भाजपा इंडिया शाइनिंग का नारा बुलंद कर चुनाव में उतरी| सपा ने अटल बिहार वाजपेई के खिलाफ मधु गुप्ता को मैदान में उतारा अटल जी अपना वोट प्रतिशत बढ़ाते हुए मधु गुप्ता को 2 लाख 17 हज़ार वोट से मात दी लेकिन भाजपा आम चुनाव के बाद केंद्र की सत्ता से बाहर हो गई। 2009 में कांग्रेस की देरी ने एक तरह से लालजी टंडन को वाकओवर दे दिया था, लेकिन रीता बहुगुणा जोशी की प्रत्याशिता घोषित होते ही चुनावी माहौल में गर्मी आ गई टंडन के ऊपर अटल जी का किला बचाने की भारी जिम्मेदारी आ गई| टंडन ने भी अटल जी के गढ़ को बचाने के लिए उन्ही के नाम का सहारा ले लिया और आम जनता के पास उनके खड़ाऊं की दुहाई देकर वोट देने की अपील की| लोगो ने अटल जी के नाम पर उन्हें वोट दिया परिणाम आने पर लालजी टंडन बमुश्किल 42 हज़ार वोट से जीते, टंडन की जीत पर सवाल भी खड़े हुए, जहां अटल बिहारी वाजपेई लगातार पांच चुनावो में 1 लाख से लेकर 5 लाख वोटो के अंतर से जीत दर्ज करते रहे वही टंडन की जीत कुछ हज़ारों में सिमट गई। 

भाजपा समझ गई अटल के गढ़ में सेंध पड़ चुकी है, कांग्रेस ने इस बार समय से बहुत पहले ही रीता बहुगुणा जोशी को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है वही रीता ने भी लखनऊ के कैंट क्षेत्र से विधायक बनने के बाद लोकसभा चुनाव के लिए अपनी सक्रियता बढ़ा दी थी, टंडन लखनऊ की राजनीति के पुराने खिलाड़ी है वही राजनाथ सिंह अपनी लोकसभा सीट गजियाबाद को छोड़कर लखनऊ आये है देखना ये है कि इस बार जनता राजनाथ सिंह को वोट देकर चुनती है या राजनाथ भी अटल बिहारी वाजपेई के नाम का सहारा लेते है वही टंडन अपनी प्रत्याशिता खारीज होने के बाद क्या गुल खिलाते है ये देखना रोचक होगा, वैसे विरोधी उम्मीदवारों के साथ गुझियों का स्वाद ले रहे टंडन चुनाव के दौरान क्या करते है, कही टंडन की नाराजगी किसी का मुंह कसैला न कर दे और उनकी कोई खतरनाक चाल किसी का आँचल खुशियों से न भर दे ।

Namo से हर हर मोदी तक

 काशी एक धर्मनगरी होने और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जानी जाने वाली सांस्कृतिक नगरी है। काशी को मोक्षदायनी नगरी भी कहा जाता है। काशी को घाटों का शहर भी कहा जाता है| अस्सी घाट से लेकर वरूणा के मध्य स्थिति काशी क्षेत्र का अपना एक अलग महत्व है। काशी में एक बात और सामान है जो यहाँ के सभी हिन्दू साम्प्रदाय में विश्वास रखने वाले घरों में बोला जाता है वो धार्मिक वाक्य है "हर हर महादेव" आजकल इस धार्मिक भावनाओ से ओतप्रोत होकर बोले जाने वाले इस धार्मिक नारे को मोदी के अंध भक्त उनके नाम के आगे लगाकर "हर हर मोदी" बोल रहे है। 

हर हर महादेव को हर हर मोदी बोले जाने को लेकर वाराणसी के साधू संतो में ख़ासा रोष है। जहां पहले काशी के स्थानीय संत ने हर हर मोदी नारे का विरोध किया अब शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने भी हर हर मोदी नारे पर ऐतराज जता दिया है। शंकराचार्य के इस नारे के विपक्ष में बयान देने से ये मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है आजकल वाराणसी संसदीय क्षेत्र दो वजहों से सभी की नज़रों में आ गई है पहली वजह भाजपा के प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेन्द्र मोदी के चुनाव लड़ने और दूसरी वजह हर हर महादेव की जगह हर हर मोदी ने इसकी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा शुरू करा दी है। शंकराचार्य और काशी के विद्द्वानों ने इस बात को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के समक्ष रखा है। 

वैसे भाजपा और मोदी खेमा किसी भी तरह से बनारस के चुनाव को हलके में नहीं ले रहा है तभी आजकल भाजपा खेमे में इस बात की चर्चा भी जोरो पर है कि मोदी बनारस में बड़े अंतर से चुनाव तभी जीतेंगे जब यहाँ से कोई बड़ा मुस्लिम चेहरा उतरेगा| भाजपा में इस बात की चर्चा भी है कि 2009 लोकसभा चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे मुख्तार अंसारी को स्थानीय निवासी और भाजपाई मोदी के सामने खड़े देखना चाहते है। भाजपाइयों का ये भी मानना है अगर मोदी के सामने मुख्तार आते है तो मोदी यहां से चुनाव जीतेंगे ही, लेकिन मुख्तार अंसारी लड़े तो साम्प्रदायिक आधार पर मतों के ध्रुवीकरण के चलते मोदी की भारी मतों से जीत होगी यही वजह है कि धार्मिक भावनाओ को भी इन चुनावों से जोड़कर हर हर महादेव की जगह हर हर मोदी का नारा दिया गया है। 

वाराणसी संसदीय क्षेत्र में रोहनिया, वाराणसी दक्षिणी, वाराणसी उत्तरी, कैन्ट, सेवापुरी विधान सभायें आती है जिनमें से 3 पर भाजपा व एक-एक पर अपना दल व सपा का कब्जा है। वाराणसी उत्तरी से भाजपा के रविन्द्र जायसवाल, दक्षिणी से श्याम देव राय चौधरी उर्फ दादा, कैन्ट से श्रीमती ज्योत्सना श्रीवास्तव, सेवापुरी के सपा के सुरेन्द्र पटेल व रोहनिया से अपना दल की अनुप्रिया पटेल विधायक हैं। भाजपा ने मतों के ध्रुवीकरण के लिए नरेन्द्र मोदी को वाराणसी से अपना उम्मीदवार बनाया है जिसका उत्तर प्रदेश के पूर्वी क्षेत्रों के साथ-साथ बिहार, झारखण्ड, मध्यप्रदेश की कई लोक सभा क्षेत्र प्रभावित होंगे। 

सपा ने इस बार अपना प्रत्याशी बदलते हुए अजय राय की जगह कैलाश चौरसिया को अपना उम्मीदवार बनाया है| बसपा ने पिछले चुनाव में अपना दल से लड़े विजय प्रकाश जायसवाल को अपना उम्मीदवार बनाया। कौमी एकता मंच ने मुख्तार अंसारी की पत्नी को उम्मीदवार घोषित किया है लेकिन कयास यह लगाया जा रहा है कि घोषी के साथ-साथ मुख्तार अंसारी वाराणसी से भी लड़ेंगे। कांग्रेस ने अभी अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। स्थानीय दावेदारों ने पूर्व सांसद डाॅ0 राजेश मिश्रा, पिन्डरा से चार बार चुनाव जीत रहें अजय राज का नाम प्रमुख है। परन्तु इधर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का भी नाम चर्चा में है। 

वाराणसी संसदीय क्षेत्र से 1996, 98 व 99 में भाजपा के शंकर प्रसाद जायसवाल को विजय हासिल हुई थी। 2004 में कांग्रेस के डाॅ0 राकेश मिश्रा को जीत मिली थी। 2009 के चुनाव में भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ0 मुरली मनोहर जोशी के सिर जीत का सेहरा बंधा था। डाॅ0 जोशी को 203122 निकटस्थ प्रतिद्वन्ती बसपा के मुख्तार अंसारी को 185911, सपा के अजय राय को 123874, कांग्रेस के डाॅ0 राजेश मिश्रा को 66386 और अपना दल के विजय प्रकाश जायसवाल को 65912 मत मिला था। वाराणसी संसदीय क्षेत्र में विभिन्न जाति धर्म व सम्प्रदाय के मतदाता रहते हैं। 

जातिगत आधार पर यदि मतदाताओं की संख्या पर नजर दौड़ाई जाय तो ब्राह्मण-191027, राजपूत-86217, यादव-95273, निषाद (बिन्द, मल्लाह, केवट)-172928, दलित-132442, भूमिहार -42416, राजभर-27401, चैहान-22931, कुशवाहा/मौर्य-74283, कुर्मी-152217, वैश्य-159102, मुस्लिम-252462, पाल-32241, कायस्थ-29945, प्रजापति-31466, बंगाली-44307, विश्वकर्मा-32634, चौरसिया -21016, सोनार-12613, नाई-9042 आदि सम्मिलित है। 

डाॅ0 मुरली मनोहर जोशी को वाराणसी से कानपुर भेजे जाने के कारण ब्राह्मण समाज में नाराजगी है परन्तु समय के हिसाब से सब शान्त हो जायेगा। यही वजह है भाजपा वाराणसी सीट को हाट बनाये रखने के लिए लगातार वहां की अच्छी औरे बुरी बातों को मीडिया में हवा दे रही है। आजकल हर हर मोदी घर घर मोदी नारे ने सुर्खिया बटोर रखी है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने भी इस नारे की प्रासंगिकता पर सवाल खड़े कर दिए है वही विपक्ष भी इस नारे को लेकर लगातार भाजपा पर हमलावर है लेकिन बनारस के मस्त लोग अपनी मस्ती में अभी भी हर हर मोदी के नारे लगा रहे है देखना है आगे ये नारा भाजपा को क्या रास्ता दिखाता है।

Friday 25 October 2013

ISI के संपर्क अब देश को बतायेंगे कांग्रेस उपाध्यक्ष

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आजकल कांग्रेस को पांच राज्यों में सत्ता पर काबिज कराने के लिए इन सभी राज्यों के चुनावी समीकरण को दुरुस्त करने का जिम्मा अपने कन्धों पर उठा लिया है। राहुल और कांग्रेस की महत्वकांक्षा कहे या विरोधियों की बढती लोकप्रियता राहुल आजकल ऐसे ऐसे बयान दे रहे हैं जो भारत सरकार के किसी जिम्मेदार मंत्री या अधिकारी के पास ही हो सकता है। राहुल चुनावी गणित को ठीक करने के लिये बयानों पर होने वाले बवालों की परवाह किये बिना कांग्रेस और खुद के ऊपर मुसीबत मोल ले रहे है। 

राहुल गांधी ने राजस्थान के चुरू में 23 अक्टूबर को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ये कह कर सभी को हैरत में डाल दिया कि मेरी दादी और पापा को मारा, शायद मुझे भी एक दिन मार डालेंगे, अब राहुल गांधी को कौन मार डालेगा ये इस बात की चर्चा अगले दिन के अखबारों और सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर खूब डाली और पढ़ी गई| कहीं उनके सुरक्षा की बात हुई तो कही उनके बयान को हंसी में उड़ा दिया गया। 

राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तिथियाँ घोषित हैं| राहुल चुनावी रैली में बोल रहे थे| राहुल ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा बीजेपी दंगा करवाती है| नेताओं ने मुजफ्फरनगर, गुजरात और यूपी में आग लगाई| मैं बीजेपी की राजनीति के खिलाफ हूं| कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि लोगों के अंदर गुस्सा भरते हैं नेता| गुस्सा खत्म करने में सालों का वक्त लगता है| उन्होंने कहा कि मेरा काम सिर्फ चुनाव जीतने तक सीमित नहीं, मुझे भविष्य के बारे में भी बताना होगा| 

राहुल अपने इस बयान के बाद विरोधियों के निशाने पर आ गए। चुरू से राहुल का विरोध जो शुरू हुआ वो अभी थमने का नाम ही नहीं ले रहा था की राहुल गांधी ने 23 तारीख को मध्य प्रदेश के इंदौर में मुजफ्फरनगर दंगो पर फिर मुंह खोला जिसमें उन्होंने कहा दंगो के बाद दंगो की आग में अपना घर बार छोड़ चुके 15 -20 लोगो के संपर्क में पाकितान की खुफिया इकाई ISI है। राहुल के मुंह से बयान के तौर पर ये शब्द क्या छूटे भाजपा ने उन शब्दों को पकड लिया।

भाजपा राहुल गांधी पर समाज में साम्प्रदायिक तनाव फैलाने का आरोप लगाते हुये उनकी शिकायत चुनाव आयोग में करने जा रही है। वही मुजफ्फरनगर पर बयान देने के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति गर्मा गई है। मुजफ्फरनगर दंगो में नाम आने के बाद आज़म खान की छीछालेदर हुई थी। आज़म खान ने राहुल गांधी के भाषण पर कहा वो दूसरों का लिखा हुआ भाषण पढ़ते है उन्हें भाषण देने से पहले उसे खुद पढ़ लेना चाहिये। आज़म खान के इस बयान से कांग्रेस हत्थे से उखड़ गई| कांग्रेस प्रवक्ता मीम अफज़ल ने कहा राहुल लिखा हुआ भाषण नहीं पढ़ते है बल्कि जो मन में आता है वो बोल देते है। 

आज़म खान ने कहा कि राहुल किस हैसियत ISI से जुड़े तथ्यों पर बयान दे रहे है। आज़म खान ने राहुल गांधी के बयान को बचकाना कहते हुये कहा कि राहुल गांधी को सोच-समझकर बोलना चाहिये। राहुल गांधी के बयानों से कांग्रेस की मुश्किल घटने की बजाय बढ़ती जा रही है| राहुल आजकल चुनावों को लेकर कुछ ज्यादा परेशान है। कांग्रेस का राहुल से उम्मीदों का बोझ इतना बढ़ चुका है जिसे पूरा करने के लिए राहुल गांधी बिना सोचे-समझे बयान दे रहे है।

द्रौपदी के तो पांच ही थे, हमारे 105 पति

लोकसभा चुनावों के करीब आते ही सभी पार्टियों के नेताओं के जो जो बोल फूट रहे है वो जहां कुछ को नागवार गुजर रहा है| वहीँ,कुछ बयानों पर चटकारे ले रहे है। भाजपा इन दिनों कांग्रेस पर नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कांग्रेस पर हमले करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है, लेकिन पार्टी अंतर कलह से भी गुजर रही है ये भी किसी से छुपा नहीं। 

पार्टी के पूर्व अध्यक्ष ने पार्टी की अलग-अलग विचारधाराओं और नेतृत्व को लेकर तल्ख़ टिप्पणी की है। पूर्व भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा कि पार्टी के 105 पति है| शुक्र है द्रौपदी के 5 ही पति थे। अंग्रेजी अखबार के हवाले से नितिन गडकरी का छपा बयान में कहा गया शुक्र है द्रौपदी के पांच पति थे। 

नितिन गडकरी ने साफ़ कहा कि देश में राजनीति करने वाली कुछ पार्टिया एक परिवार तक सीमित रह गई हैं लेकिन भाजपा में ऐसा नहीं है, उन्होंने ये भी कहा जब वो अध्यक्ष थे तो उनके उनके समय 8-8 मुख्यमंत्री प्रदेशो में राज कर रहे थे, सबको संभालना मुश्किल काम था । 

गडकरी ने कहा कि कुछ पार्टिया माँ बेटे के आसपास ही घूम रही हैं लेकिन भाजपा में ऐसा नहीं है | उन्होंने कहा कि वह कभी प्रोफेशनल नेता नहीं थे| उनके शब्दों में, 'मेरे कट-आउट कहीं नहीं लगे, न ही मैंने दूसरे नेताओं के कट-आउट लगवाए| नितिन गडकरी एक सम्मेलन में बोल रहे थे जिसका विषय था 'मौजूदा राष्ट्रीय परिदृश्य और विकल्प'|